महाराष्ट्र / मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा- हमें शिवसेना को डिप्टी सीएम का पद देने में कोई दिक्कत नहीं

महाराष्ट्र / मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा- हमें शिवसेना को डिप्टी सीएम का पद देने में कोई दिक्कत नहीं



 


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि भाजपा और शिवसेना आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। सीटों के बंटवारे को लेकर अभी बात चल रही है। एक से दो दिन में इसका ऐलान कर दिया जाएगा। फडणवीस ने यह भी साफ कर दिया कि उन्हें शिवसेना को उपमुख्यमंत्री का पद देने में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री का पद वे किसी और को नहीं देने वाले।



फडणवीस ने कहा- शरद पवार के युग का अंत हुआ


सीएम फडणवीस ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि एनसीपी चीफ शरद पवार की राजनीति का युग खत्म हो चुका है। उन्होंने पार्टियां तोड़ीं और मरोड़ीं। कालचक्र का खेल देखिए, अब उनके साथ वैसा ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी ने एक विश्वास खड़ा किया। सीएम ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को नकार दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि 288 सीटों में से भाजपा 162 और शिवसेना 126 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 


अगले 20-25 साल तक दूसरी पार्टियों का चांस नहीं: फडणवीस


उन्होंने कहा कि राजनीति में चुनाव जीतना अहम है। इसलिए लोगों को लगता है कि जिस तरह से राहुल गांधी पार्टी चलाते हैं या कांग्रेस की जो हालत है, ऐसे में अगले 20-25 साल तक इन पार्टियों का कोई चांस नहीं है। ऐसे में अगर राजनीति करनी है तो भाजपा और मोदी के साथ करनी चाहिए।


Popular posts
इंटरव्यू / आपदा प्रबंधन का तजुर्बा रखने वाले डॉ वीके सिंह ने कहा- हम चमकी और जापानी बुखार को मॉक ड्रिल के तौर लेते तो कोरोना से बेहतर लड़ पाते
कोरोनावायरस / ग्वालियर में तब्लीगी जमात के 11 लोगों के संपर्क में आए 80 लोग, इनमें से 43 को क्वारैंटाइन किया, चार घर से गायब
गुना में कोरोना / राजस्थान से आए 81 मजदूरों को पहले नहलाया, फिर क्वारैंटाइन किया; 500 किमी पैदल चलकर आईं तीन गर्भवती का टीकाकरण कराया
पाकिस्तान से ग्राउंड रिपोर्ट / सरकार का आदेश अनसुना कर जलसे कर रहे हैं मौलवी; देश में अबतक 2,291 लोग संक्रमित, 31 लोगों की मौत हो चुकी
कोरोना देश में LIVE / अब तक 2 हजार 657 मामले: उत्तरप्रदेश में आज 44 और राजस्थान में 21 नए संक्रमित मिले, इनमें से 63 का दिल्ली की जमात से कनेक्शन