7 से 19 फरवरी तक आईजीएनटीयू में 14 जिले के युवाओं की आर्मी भर्ती रैली होगी आयोजित
 
आवश्यक तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश


 











 


 

 

 



    आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 7 फरवरी से 19 फरवरी तक इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में आयोजित की जा रही है। जिसके आवश्यक व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, आर्मी के कर्नल पी. चक्रवर्ती, एसडीएम पुष्पराजगढ़ ऋषि सिंघई, सूबेदार मेजर भूपेन्द्र सिंह, रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनिल मिश्रा, आदिवासी विकास विभाग के क्षेत्र संयोजक एस.के. बाजपेयी आदि अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आर्मी भर्ती रैली से संबंधित आवश्यक व्यवस्था के साथ ही आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा तथा एडमिट कार्ड धारी आवेदकों के प्रवेश के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।


    बैठक में आर्मी के कर्नल पी. चक्रवर्ती ने बताया कि भर्ती रैली 7 से 19 फरवरी में 14 जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जिला सिवनी, मंडला, रीवा, डिण्डौरी, बालाघाट, जबलपुर, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, नरसिंहपुर, सिंगरौली, सीधी जिले के अभ्यर्थी अपना ऑनलाईन भर्ती संबंधी पंजीयन www.kzoinindianarmy.nic.in पर करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आर्मी भर्ती रैली में लगभग 60 हजार अभ्यर्थियों का पंजीयन संभावित है। जिस हेतु आवश्यक व्यवस्था जरूरी होगी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आर्मी भर्ती रैली स्थल आईजीएनटीयू अमरकंटक में आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारियों की तैनातगी के निर्देश दिए हैं।




Popular posts
इंटरव्यू / आपदा प्रबंधन का तजुर्बा रखने वाले डॉ वीके सिंह ने कहा- हम चमकी और जापानी बुखार को मॉक ड्रिल के तौर लेते तो कोरोना से बेहतर लड़ पाते
कोरोनावायरस / ग्वालियर में तब्लीगी जमात के 11 लोगों के संपर्क में आए 80 लोग, इनमें से 43 को क्वारैंटाइन किया, चार घर से गायब
गुना में कोरोना / राजस्थान से आए 81 मजदूरों को पहले नहलाया, फिर क्वारैंटाइन किया; 500 किमी पैदल चलकर आईं तीन गर्भवती का टीकाकरण कराया
पाकिस्तान से ग्राउंड रिपोर्ट / सरकार का आदेश अनसुना कर जलसे कर रहे हैं मौलवी; देश में अबतक 2,291 लोग संक्रमित, 31 लोगों की मौत हो चुकी
कोरोना देश में LIVE / अब तक 2 हजार 657 मामले: उत्तरप्रदेश में आज 44 और राजस्थान में 21 नए संक्रमित मिले, इनमें से 63 का दिल्ली की जमात से कनेक्शन