वनमित्र पोर्टल पर निरस्त दावा आपत्तियों की प्रविष्टि का कार्य शीघ्र करें पूर्ण - कलेक्टर 31 नवंबर तक अमरकंटक के समस्त जलाशयों के सुधार कार्य पूर्ण करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश

  वन मित्र पोर्टल पर निरस्त वनाधिकार पट्टों के दावा आपत्तियों के निराकरण एवं उनकी प्रविष्टि की कार्यवाही की लचर प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त सीईओ जनपद पंचायत को उक्त गतिविधि को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। आपने कहा 01 सप्ताह बाद ग्राम पंचायत वार समीक्षा की जाएगी। प्रगति संतोषजनक न होने पर संबन्धित अधिकारियों कर्मचारियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान आपने वनाधिकार समितियों के सदस्यों के चयन की कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की एवं शासन के निर्देशानुसार उक्त कार्यवाही को पूर्ण करने के निर्देश दिये।


    जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को अवगत कराया कि जिले मे अब तक 10588 कृषको का खरीफ उपार्जन हेतु पंजीयन किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि उपार्जन की तैयारियों की रीवा मे आयोजित एपीसी की बैठक मे समीक्षा की जाएगी। बैठक मे खाद्य विभाग समेत सहकारिता, कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेगे। बैठक मे मुख्यमंत्री मदद योजना अंतर्गत अपेक्षित कारवाई 01 सप्ताह मे पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। अमरकंटक मे शहरी जल प्रदाय योजना से डूब क्षेत्र मे आने वाली भूमि के बदले प्रभावितों को भूमि उपलब्ध कराने हेतु आपने एसडीएम पुष्पराजगढ़ को भूमि स्थल के चिंहांकन का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। आपके द्वारा आयुक्त शहडोल संभाग द्वारा अग्रेषित विषयों पर की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी। निर्माण कार्यों अधोसंरचना विकास कार्य हेतु शीघ्रता से भूमि आवंटन करने हेतु आपने राजस्व विभाग के अमले को प्राथमिकता के साथ कारवाई करने के निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को 31 नवम्बर तक अमरकंटक क्षेत्र के जलाशयों की मरम्मत का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस हेतु राशि का आवंटन किया जा चुका है।


    समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे कलेक्टर द्वारा विभागवार चिन्हांकित विषयों की समीक्षा की गयी। कलेक्टर ने कहा समय सीमा बैठक हेतु विषयों का चिंहांकन उनके विशेष महत्व को देखते हुए किया जाता है सभी संबन्धित विभाग प्रमुखो से अपेक्षित है कि उक्त के संबंध मे प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें एवं की गयी कार्यवाही से नियमित रूप से अवगत कराएं। इस दौरान आपके द्वारा सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत सेवाओं का प्रदाय, जन अधिकार चिन्हित विषय एवं आपकी सरकार आपके द्वार जन समस्या निवारण शिविरों मे प्राप्त आवेदनो की विभागवार समीक्षा की गयी। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बी डी सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts
इंटरव्यू / आपदा प्रबंधन का तजुर्बा रखने वाले डॉ वीके सिंह ने कहा- हम चमकी और जापानी बुखार को मॉक ड्रिल के तौर लेते तो कोरोना से बेहतर लड़ पाते
कोरोनावायरस / ग्वालियर में तब्लीगी जमात के 11 लोगों के संपर्क में आए 80 लोग, इनमें से 43 को क्वारैंटाइन किया, चार घर से गायब
गुना में कोरोना / राजस्थान से आए 81 मजदूरों को पहले नहलाया, फिर क्वारैंटाइन किया; 500 किमी पैदल चलकर आईं तीन गर्भवती का टीकाकरण कराया
पाकिस्तान से ग्राउंड रिपोर्ट / सरकार का आदेश अनसुना कर जलसे कर रहे हैं मौलवी; देश में अबतक 2,291 लोग संक्रमित, 31 लोगों की मौत हो चुकी
कोरोना देश में LIVE / अब तक 2 हजार 657 मामले: उत्तरप्रदेश में आज 44 और राजस्थान में 21 नए संक्रमित मिले, इनमें से 63 का दिल्ली की जमात से कनेक्शन