भोपाल / राजस्थान ने मध्यप्रदेश के हिस्से के पानी में कटौती की, फसलें सूखने का खतरा

चंबल की नहर से मप्र को मिलने वाले पानी में राजस्थान सरकार ने कटौती कर दी है। इसे लेकर राज्य सरकार ने राजस्थान सरकार के समक्ष आपत्ति की है। जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी ने राजस्थान के प्रमुख सचिव (जल संसाधन) से बात कर कहा कि इस समय फसल को सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता है। इसमें कटौती न की जाए। मप्र के प्रमुख अभियंता एमएस डावर ने भी ताजा स्थिति की जानकारी रेड्डी को दी। रेड्डी ने कहा कि पानी समझौते के हिसाब से ही मिले, इसकी वे खुद समीक्षा करेंगे। 



क्षेत्र में पकने की स्थिति में खड़ी गेहूं की फसल में तीसरे पानी के लिए किसान नहरों पर टकटकी लगाए बैठे हैं। चंबल दाहिनी मुख्य नहर में 3500 क्यूसेक पानी की दरकार है, लेकिन राजस्थान ने मप्र के हिस्से का पानी अपनी डिस्ट्रीब्यूटरों में मोड़ रखा है। चंबल दाहिनी मुख्य नहर में शुक्रवार को मप्र की सीमा में पार्वती एक्वाडक्ट पर पानी की मात्रा घटकर 2800 क्यूसेक रह गई। यह करार से 1100 क्यूसेक कम है। हालांकि जल संसाधन विभाग कोटा के ईई संदीप सुहिल का कहना है कि चंबल की दाहिनी नहर में जलकुंभी होने से मप्र तक कम पानी पहुंच पा रहा है।


दूसरी तरफ आवदा बांध से निकली दोनों नहरें भी बंद पड़ी हैं। आवदा कमांड क्षेत्र के किसानों पर बरसों से बकाया सिंचाई कर जमा कराने का दबाव बनाने के लिए जल संसाधन विभाग ने 15 दिनों से नहरों में क्लोजर लगा रखा है।  इसके चलते श्योपुर, मुरैना और भिंड में लगभग 3 हजार करोड़ रुपए की फसलें सूखने का खतरा मंडरा रहा है।



Popular posts
इंटरव्यू / आपदा प्रबंधन का तजुर्बा रखने वाले डॉ वीके सिंह ने कहा- हम चमकी और जापानी बुखार को मॉक ड्रिल के तौर लेते तो कोरोना से बेहतर लड़ पाते
कोरोनावायरस / ग्वालियर में तब्लीगी जमात के 11 लोगों के संपर्क में आए 80 लोग, इनमें से 43 को क्वारैंटाइन किया, चार घर से गायब
गुना में कोरोना / राजस्थान से आए 81 मजदूरों को पहले नहलाया, फिर क्वारैंटाइन किया; 500 किमी पैदल चलकर आईं तीन गर्भवती का टीकाकरण कराया
पाकिस्तान से ग्राउंड रिपोर्ट / सरकार का आदेश अनसुना कर जलसे कर रहे हैं मौलवी; देश में अबतक 2,291 लोग संक्रमित, 31 लोगों की मौत हो चुकी
कोरोना देश में LIVE / अब तक 2 हजार 657 मामले: उत्तरप्रदेश में आज 44 और राजस्थान में 21 नए संक्रमित मिले, इनमें से 63 का दिल्ली की जमात से कनेक्शन