रायसेन / बस का इंतजार कर रही आदिवासी महिला को अपने घर ले गया आरोपी, वहां दो साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

जिले के उदयपुरा के पास बोरास गांव में गुरुवार की रात को एक आदिवासी महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार, उदयपुरा के बोरास गांव निवासी कुंवरलाल नोरिया ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गुरुवार रात एक आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप किया। महिला सांईखेंडा जाने के लिए अपने साथी सचिन के साथ बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान बोरास निवासी कुंवरलाल नोरिया वहां आया। महिला कुंवरलाल के यहां दिन में मजदूरी लेने के लिए आई थी। नोरिया ने महिला और उसके साथी को ज्यादा रात हो जाने का हवाला देकर रात में अपने घर रुकवाने की बात कही। दोनों कुंवरलाल के साथ चले गए, उन्हें पास की झोपड़ी में रुकवा दिया गया। इस दौरान कुंवरलाल नोरिया ने अपने दो साथी मंजू गौड़ और प्रीतम बेड़िया को भी बुला लिया। तीनों शराब पी और फिर महिला के दोस्त के हाथ-पैर बांध दिए और बारी-बारी से महिला के साथ गैंगरेप को अन्जाम दिया है।


तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज 


महिला की शिकायत पर उदयपुरा थाना प्रभारी इंद्राजसिंह के मुताबिक तीनों आरोपियों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए बाड़ी अस्पताल भेजा गया है। अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। महिला उदयपुरा में मजदूरी करती है और छिंदवाड़ा और उसका साथी नरसिंहपुर निवासी बताए जा रहे हैं। 



Popular posts
इंटरव्यू / आपदा प्रबंधन का तजुर्बा रखने वाले डॉ वीके सिंह ने कहा- हम चमकी और जापानी बुखार को मॉक ड्रिल के तौर लेते तो कोरोना से बेहतर लड़ पाते
कोरोनावायरस / ग्वालियर में तब्लीगी जमात के 11 लोगों के संपर्क में आए 80 लोग, इनमें से 43 को क्वारैंटाइन किया, चार घर से गायब
गुना में कोरोना / राजस्थान से आए 81 मजदूरों को पहले नहलाया, फिर क्वारैंटाइन किया; 500 किमी पैदल चलकर आईं तीन गर्भवती का टीकाकरण कराया
पाकिस्तान से ग्राउंड रिपोर्ट / सरकार का आदेश अनसुना कर जलसे कर रहे हैं मौलवी; देश में अबतक 2,291 लोग संक्रमित, 31 लोगों की मौत हो चुकी
कोरोना देश में LIVE / अब तक 2 हजार 657 मामले: उत्तरप्रदेश में आज 44 और राजस्थान में 21 नए संक्रमित मिले, इनमें से 63 का दिल्ली की जमात से कनेक्शन